जीवन में कभी भी हिम्मत ना हारें : कलेक्टर

होशंगाबाद। मिल बांचे मध्यप्रदेश अभियान के अंतर्गत कलेक्टर प्रियंका दास ने ग्राम खेडला के प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालय पहुंचकर बच्चों को पढ़ाया एवं उन्हें जीवन के लिए उपयोगी सीख दी। कलेक्टर ने बच्चों को अंग्रेजी विषय की पाठ्य पुस्तक का एक पाठ पढ़ाया। उन्होंने एक बालक एवं एक बालिका को अंग्रेजी का पाठ पढ़कर सुनाने के लिए कहा। उन्होंने अन्य बच्चों से पाठ में आने वाले शब्दों एवं वाक्यों का मतलब पूछा। जहां पर बच्चों को मतलब नहीं समझ आ रहा था वहां स्वयं उन्हें समझाया। एक जैसे उच्चारण वाले अंग्रेजी के शब्दों की स्पेलिंग लिखवाकर बच्चों को उनके बीच का अंतर समझाया। कलेक्टर ने बच्चों से कहा कि वे जीवन में कभी भी हिम्मत ना हारें। सभी में कुछ कर दिखाने की क्षमता एवं बुद्धि है। अपने आप पर तथा अपने शिक्षकों पर विश्वास रखें। उन्होंने बच्चों से कहा कि वे कभी यह ना सोचें कि वे गांव के सरकारी स्कूल में पढने के कारण जीवन में पिछड़ जाएंगे। उन्होंने स्वयं का उदाहरण देते हुए कहा कि उन्होंने भी अपनी स्कूली शिक्षा एक सरकारी स्कूल में ही प्राप्त की है। कलेक्टर ने कहा कि जिस तरह हाथ की पांचों उंगलियां समान नहीं होती उसी प्रकार सभी बच्चे भी समान नहीं होते। हर बच्चा किसी ना किसी विषय अथवा गतिविधि में अच्छा होता है। उन्होंने बच्चों से कहा कि वे आपस में मिल-जुलकर पढाई करें ताकि एक दूसरों की मदद कर पाएं। यदि कोई साथी पढ़ाई में कमजोर है तो उसका मजाक ना उड़ाकर आगे बढऩे में उसकी मदद करें। कलेक्टर ने गिफ्ट अ बुक कैंपेन के अंतर्गत बच्चों को विभिन्न विषयों की पुस्तकें भेंट की। उन्होंने बच्चों से कहा कि वे अपनी पाठॠ पुस्तकों के अलावा अन्य किताबें भी पढऩे की आदत डालें। इससे उन्हें अन्य कई अच्छी बातें सीखने को मिलेगी। इसके अलावा कुछ समय खेलने कूदने एवं व्यायाम के लिए भी दें ताकि शरीर स्वस्थ बना रहे। उन्होंने स्कूल के शिक्षकों से कहा कि वे केवल पढाई में आगे रहने वाले बच्चों को ही क्लास में पाठ पढने के लिए ना कहें। सभी बच्चों को समान अवसर दें ताकि उनका मनोबल बढे एवं वे आत्मविश्वास से पढऩा सीख सकें। कलेक्टर ने स्कूल के बच्चों द्वारा बनाए गए विभिन्न मॉडल्स का अवलोकन किया। इस अवसर पर वॉलेंटियर के रूप में उपस्थित कैनरा बैंक खेडला की शाखा प्रबंधक कृति उपाध्याय ने बच्चों को अच्छे से पढाई करने एवं अपने स्वास्थ्य का ख्याल रखने की सीख दी। स्कूल के बच्चों ने कलेक्टर का स्वागत किया। बच्चों द्वारा रामचरित मानस के छंद की प्रस्तुति भी दी गई। इस अवसर पर ग्राम के सरपंच श्री सरवन मीणा, डीपीसी श्री एसएस पटेल तथा स्कूल के शिक्षकगण उपस्थित रहे।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!