जेबीसीसीआई की बैठक विफल, कोर कमेटी की बैठक का संचालन

30 अगस्त तक वेतन समझौता 10 लागू करने पर अड़ी श्रमिक संगठन
सारणी /पाथाखेड़ा। कोल इंडिया की भूमिगत खदानों में काम करने वाले कर्मचारी वेतन समझौता 10 को लेकर विगत 1 वर्षों से संघर्ष हंै। कोल इंडिया के चेयरमेन 31 अगस्त को सेवानिवृत्त होने जा रहे हैं, इसके पूर्व श्रमिक संगठन वेतन समझौता 10 लागू कराने पर अड़ा हुआ है। जिसको लेकर जेबीसीसीआई की बैठक गुरुवार को दिल्ली में हुई लेकिन बैठक बेनतीजा रही। प्रबंधन 25 प्लस 4 पर समझौता करने को तैयार नहीं है। वेस्टर्न कोल फील्ड लिमिटेड नागपुर के कल्याण मंडल सदस्य कामेश्वर राय ने बताया कि 3000 और कॉस्ट आउट के साथ 3500 करोड़ के पुराने स्टेट पर पड़ा हुआ है। उन्होंने बताया कि केंद्र की पांचों श्रमिक संगठन के प्रतिनिधि 29 प्रतिशत देने पर होने वाले व्यय का ब्यौरा प्रबंधन को देने को कहा है जिसकी वजह से यह बैठक बेनतीजा हो गई है। उन्होंने बताया कि केंद्र की पांचों श्रमिक संगठन के प्रतिनिधि 29 प्रतिशत पर होने वाले व्याय का लेखा जोखा प्रबंधन से मांग है जिसकी वजह से यह बैठक भी नतीजा हो गई। एटक यूनियन की क्षेत्रीय महामंत्री श्रीकांत चौधरी ने बताया कि समझौते को लेकर कई मुद्दों पर प्रबंधन से चर्चा का दौर जारी है। श्रमिक संगठन के नेताओं का मानना है कि कोल इंडिया के चेयरमैन 31 अगस्त को अपने पद से सेवानिवृत्त तो होंगे उसके बाद वेतन समझौता 10 को अमल में लाने के लिए 1 वर्ष का लंबा समय लगेगा। जिससे डब्ल्यूसीएल के कर्मचारियों को 2 साल का नुकसान उठाना पड़ेगा। जबकि वेतन समझौता अगस्त 2016 में लागू हो जाना था।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!