जेसीबी ने तोड़ा एयरवाल्व, पेयजल सप्लाई प्रभावित

इटारसी। शहर के पचास फीसदी से अधिक हिस्से में सोमवार को पेयजल की सप्लाई प्रभावित हुई है। हालांकि जल विभाग का दावा है कि करीब बीस मिनट पानी की सप्लाई की गई है। दरअसल, दो स्थानों पर पेयजल की पाइप लाइन में दिक्कतें थीं, जिनमें से एक स्थान पर ही ठीक हो सकी है।
आधे से अधिक शहर में सोमवार को पानी की सप्लाई नहीं हो सकी है। भोपाल-इटारसी रेलखंड पर नई गरीबी लाइन में बन रहे रेलवे के अंडर ब्रिज के पास चल रहे काम के दौरान रविवार की रात में जेसीबी से पाइप लाइन का एयरवाल्व टूट जाने के कारण पेयजल सप्लाई बाधित हुई थी उसे दुरुस्त कर लिया गया। लेकिन, धौंखेड़ा रोड पर मुर्गी फार्म के पास पाइप लाइन का क्लिप बैंड टूट जाने से सप्लाई नहीं हो सकी थी। सोमवार को सारा दिन नगर पालिका का जल विभाग इस फाल्ट को दुरुस्त करने में जुटा रहा, लेकिन कामयाबी नहीं मिल सकी है। दरअसल, पानी का प्रेशर इतना आ रहा है कि इसमें सुधार के बाद पुन: यह टूट जा रहा है। हालांकि, जल विभाग ने दावा किया है कि कुछ जुगाड़ कर ली है जिससे मंगलवार को पेयजल की आपूर्ति कर दी जाएगी। स्थायी समाधान के लिए प्रयास किये जा रहे हैं।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!