जो मास्क लगाकर नहीं आये, उनको पैसे लेकर दिये मास्क

जो मास्क लगाकर नहीं आये, उनको पैसे लेकर दिये मास्क

इटारसी। नगर पालिका के स्वास्थ्य विभाग के अमले ने शनिवार को सुबह सब्जी मंडी में सुबह 6 बजे पहुंचकर उन लोगों को मास्क प्रदान किये जो मास्क लगाकर नहीं आये थे। यह मास्क देकर उनसे मास्क की कीमत 11 रुपए भी वसूल किये।
बता दें कि नगर पालिका ने ये मास्क जीवन शक्ति योजना के माध्यम से महिला उद्यमियों से प्राप्त किये हैं। मप्र सरकार ने कोरोना वायरस से बचाव के लिए प्रदेश के नागरिकों को अधिकाधिक संख्या एवं कम कीमत में मास्क उपलब्ध कराने साथ ही, प्रदेश के शहरी क्षेत्रों की महिला उद्यमियों के रोजगार के अवसरों में वृद्धि करने के उद्देश्य से जीवन शक्ति योजना लागू की है। इस योजना के तहत शहरी क्षेत्रों की महिला उद्यमी इस पोर्टल पर अपना पंजीयन कर मास्क निर्माण का कार्य प्रारंभ कर सकती हैं। महिलाओं द्वारा निर्मित मास्क मध्य प्रदेश शासन द्वारा निर्धारित दर पर जिले स्तर पर क्रय किया जा रहा है। महिला उद्यमियों से प्राप्त मास्क को उसी कीमत में आमजन को उपलब्ध कराया जा रहा है। इसी के अंतर्गत आज सुबह सब्जी मंडी में पहुंचकर नगर पालिका के अमले ने उन लोगों को मास्क दिये जो मास्क लगाकर नहीं आये थे।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!