जो वार्ड स्वच्छ होगा, उसका होगा सम्मान

इटारसी। शहर के वार्डों में सफाई व्यवस्था में सुधार करने में क्या-क्या परेशानियां आ रही हैं, किस वार्ड में कितनी कच्ची नालियां हैं, कितने खाली प्लाट्स हैं, इन सबका सर्वे करके वार्ड पार्षद के साथ बातचीत करके समस्याएं जानें और नगर पालिका में अवगत कराएं ताकि उनका त्वरित निदान कराया जा सके।
यह निर्देश आज नपा के स्वच्छता विभाग में सभापति राकेश जाधव और विधायक प्रतिनिधि कल्पेश अग्रवाल की मौजूदगी में हुई वार्ड मोहर्रिर की बैठक में दिए गए। नगर पालिका परिषद की अध्यक्ष श्रीमती सुधा अग्रवाल के निर्देश पर काम में तेजी लाकर स्वच्छ सर्वेक्षण 2018 के अंतर्गत पार्षदों से मिलकर वार्ड की कच्ची नालियों का सर्वे को प्राथमिकता से करने को कहा गया।
सर्वे के बाद कच्ची नालियों को पक्का करने का काम प्रारंभ किया जाएगा। मोहर्रिरों को कहा गया है कि वे वार्ड में खाली प्लाट्स की जानकारी भी एकत्र करके लाएं ताकि उनके मालिकों को नोटिस देकर बाउंड्री करायी जा सके और जो नहीं करें उन पर कार्रवाई की जा सके। सभी को समय पर और यूनिफार्म पर दफ्तर आने के लिए भी निर्देशित किया गया।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!