जो समाज संगठित होता है, उसकी पहचान होती : बाल्मीकि

Post by: Manju Thakur

इटारसी। आज के दौर में समाज को जोडऩा बहुत मुश्किल काम है क्योंकि समाज को जोडऩे में सकारात्मक और नकारात्मक दोनों सोचों का सामना करना पड़ता है। समाज के कई लोगों ने देश की आजादी में अपनी भागीदारी निभाई लेकिन उनके नाम लुप्त हो चुके हैं, हमारी जवाबदारी है, हमारा अपना कर्तव्य बनता है, शासन, सरकार उसमें ध्यान दे या ना दे। देश प्रदेश में हमारी इतनी ताकत है कि अपने पूर्वजों का नाम रोशन कर सकते हैं, उनकी अपनी पहचान बता सकते हैं।
यह बात पासी समाज के परासिया विधायक सोहनलाल बाल्मीकि ने हनुमान धाम मंदिर में अखिल भारतीय पासी समाज विकास संगठन द्वारा आयोजित जरायम पेशा कानून मुक्ति दिवस और प्रतिभा सम्मान समारोह के अवसर पर आयोजित सम्मेलन में कहीं। उन्होंने कहा समाज कई बरसों से शोषित, पीडि़त होता आया है। इसका मुख्य कारण हमारा शिक्षित ना होना और आर्थिक रूप से कमजोर होना रहा है। अब धीरे-धीरे समाज में जागरूकता बढ़ी है, इसीलिए छोटे-छोटे स्थानों में सामाजिक सम्मेलन होने लगे हैं और हम संगठित होने लगे हैं। जो समाज संगठित होता है उसकी एक पहचान होती है, उसकी एक ताकत दिखती है। सारे मतभेदों को भुलाकर एक मंच में खड़े होकर अपनी और समाज की पहचान बनाएं। कार्यक्रम में विधायक परासिया सोहनलाल बाल्मीकि का संगठन ने सम्मान भी किया कार्यक्रम के प्रारंभ में समाज संगठन के अध्यक्ष कामता प्रसाद कैथवास ने स्वागत भाषण दीया। कार्यक्रम में उपस्थित एसपी एम एल छारी, एडिशनल एसपी घनश्याम मालवीय ने कानून संबंधी जानकारी दी। उन्होंने समाज को नशे से दूर रहने की हिदायत दी। इस अवसर पर कार्यक्रम में रिटायर्ड उपसंचालक बीपी वर्मा, फिल्मकार केशव प्रसाद कैथवास, साहित्यकार बृजमोहन, अधिवक्ता गोविंद बाबरिया, सहायक संचालक महिला एवं बाल विकास अधिकारी अशोक पासी, तहसीलदार राजेश बोरासी, वीणा बोरासी, नागपुर से आए कृष्णा बाबरिया, लक्ष्मी पासी, मुकेश कैथवास, भगवानदास पासी मौजूद थे।

इनका हुआ सम्मान
समाज में मृत्यु भोज जैसी कुरीतियों का विरोध करते हुए कुछ लोगों ने मृत्युभोज ना करके श्रद्धांजलि सभा आयोजित की। इसके लिए उन्हें संगठन ने मंच से सम्मानित किया। उनमें बाबूलाल कैथवास रेलवे आरक्षण पर्यवेक्षक इटारसी, दुर्गेश बोरासी होशंगाबाद, स्वदेश बोरासी होशंगाबाद और दीपक बोरासी होशंगाबाद का सम्मान किया। इनके अलावा 10वीं और 12वीं में 60 प्रतिशत से अधिक अंक पाने वाले में नेहा बाबरिया, अंजलि बाबरिया, गौतम पासी, सुरभि बावरिया, आदित्य पासी, सोनम पासी, सोनाली पासी, और धीरज पासी। संगठन ने पुलिस विभाग में पदस्थ समाज के युवकों और उनके परिजनों को भी सम्मानित किया उनमें अमित बोरासी, अनुराग बोरासी, महेश बाबरिया, संजय बाबरिया और आदर्श बोरासी शामिल है।
नगर कार्यकारिणी की घोषणा हुई अखिल भारतीय पासी समाज विकास संगठन ने कार्यक्रम में नगर कार्यकारिणी की घोषणा भी की। जिसमे नगर अध्यक्ष कमलेश बावरिया, उपाध्यक्ष, बबील कैथवास और मुकेश बोरासी, सचिव बिट्टू पासी, सह सचिव अजय बाबरिया और राहुल बाबरिया सहित अन्य शामिल हैं। कार्यक्रम में संचालन संगठन सचिव महेश बावरिया ने किया और आभार प्रदर्शन राजकुमार बावरिया ने। इस अवसर पर बड़ी संख्या में सामाजिक बंधु मौजूद थे।

error: Content is protected !!