इटारसी। पूज्य पंचायत सिंधी समाज एवं झूलण सेवा समिति के संयुक्त तत्वावधान में चेट्रीचंड्र पर्व के उपलक्ष्य में सात दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे। समाज के गोपाल सिद्धवानी ने बताया कि 19 मार्च 2018 के भगवान श्री झूलेलाल का जन्मोत्सव मनाया जायेगा इस दौरान सात दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे।
13 मार्च 2018 दिन मंगलवार को डांस प्रतियोगिता शाम 6.30 बजे से होगी जिसमें केवल समाज की महिलायें ही भाग ले सकेंगी। 14 मार्च, बुधवार को फैशन शो, केटवॉक शाम 6 बजे से होगा, 15 मार्च, गुरूवार को बच्चों के डांस कॉम्पीटिशन का आयोजन किया जायेगा जिसमें 3 वर्ष से 10 वर्ष तक बच्चे भाग लेंगे, 16 मार्च शुक्रवार को रात्रि 9.30 बजे फैन्सी डे्रस में तीन वर्ष से 10 वर्ष तक के बच्चे भाग लेंगे। 17, 18, एवं 19 मार्च 2018 को रंगोली प्रतियोगिता में सभी समाज के घरों पर रंगोली सजाना है एवं दीप प्रज्वलित करना का आयोजन किया है। सात दिवसीय कार्यक्रम में 17 मार्च, शनिवार को हारमनी ग्रप द्वारा झूलण की मौज एवं मस्ती कार्यक्रम होगा।
गायक गौरव श्रीवास्तव भोपाल, गायिका पदमा साहू एवं हास्य व्यंग्य कलाकार बल्लू चैयथानी भोपाल प्रस्तुति देंगे। 18 मार्च रविवार को खास कार्यक्रम असां भी केंखा घट कोन आयॅू अर्थात हम भी किसी से कम नहीं होगा। 19 मार्च , सोमवार को चेट्रीचॅड्र पर्व में प्रात: 8 बजे ज्योत स्नान, 09 बजे जनेऊ संस्कार, प्रात: 10 बजे वाहन रैली एवं पूज्य बहराणा साहेब का निर्माण, भजन कीर्तन झूलण सेवा समिति द्वारा, प्रात: 11 बजे अक्खा साहिब प्रारंभ, दोपहर 1 बजे बहराणा साहेब पूजा अर्चना आरती पल्लव एवं दोपहर 1.30 बजे से भंडारा प्रसादी, शाम 4.30 बजे भव्य शोभायात्रा शहर के प्रमुख मार्गों से होकर झूलेलाल मंदिर में पूजा अर्चना के पश्चात होशंगाबाद सेठानी घाट प्रस्थान करेगी।