झूलेलाल जन्मोत्सव 29 को, कल से शुरु होंगे कार्यक्रम

झूलेलाल जन्मोत्सव 29 को, कल से शुरु होंगे कार्यक्रम

इटारसी। पूज्य पंचायत सिंधी समाज, झूलण सेवा समिति सिंधी समाज के समस्त संगठनों भगवान श्री झूलेलाल का जन्मोत्सव चेट्रीचंड पर्व 29 मार्च को मनाएंगे।
उत्सव समिति के अध्यक्ष गोपाल सिद्धवानी ने बताया कि पर्व में सात दिनी होंगे जो 23 मार्च गुरूवार को रात्रि 9.30 बजे झूलेलाल म्यूजिकल पार्टी भुसावल एवं हास्य व्यंग्य कलाकार मोहित, शेवानी भोपाल द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया जाएगा।
24-25 मार्च को शाम 6 बजे समाज की महिला के द्वारा डांस प्रतियोगित, फैशन शो एवं सुपर वूमैन,सुपर गर्ल, 26 मार्च को रात्रि 9.30 बजे बच्चों के डांस कपीटिशन होंगे जिसमें 3 वर्ष से 10 वर्ष तक के ही बच्चे शामिल होंगे।
27 मार्च रात्रि 9.30 बजे 3 से 10 वर्ष के बच्चों की फैंसी डे्रस कपीटिशन, 28 को रात्रि 9.30 बजे विशेष कार्यक्रम में पिता-पुत्र, चाचा-भतीजा, दादा-पोता,पिता-पुत्री एक ही मंच पर प्रस्तुति देंगे। 29 मार्च बुधवार को चेट्रीचंड पर्व पर प्रात: 8 बजे ज्योत स्नान, 9 बजे जनेऊ संस्कार, 9.30 बजे वाहन रैली, 10 बजे पूज्य बहराणा साहेब का निर्माण, भजन कीर्तन, 11 बजे अक्खा साहिब प्रारंभ तथा दोपहर 1 बजे बहराणा साहेब की पूजा अर्चना एवं भंडारा होगा। शाम 4.30 बजे शोभायात्रा निकाली जाएगी जो श्री भगवान झूलेलाल मंदिर सिंधी कॉलोनी से प्रांरभ होकर शहर के विभिन्न प्रमुख मार्गों से होते हुए सिंधी बाजार स्थित झूलेलाल मंदिर पर पूजा अर्चना पल्लव पश्चात सेठानी घाट होशंगाबाद के लिए प्रस्थान करेगी। कार्यक्रम के दौरान समस्त घरों में तीन दिन तक दीप प्रज्वलन एवं रंगोली प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!