टीआई ने दिया बच्चियों को रक्षा का वचन

Post by: Manju Thakur

इटारसी। शहर में रक्षाबंधन मनाया जा रहा है, ऐसे में गरीब और अनाथ बच्चियों को एक नया भाई मिला है जो न केवल उनकी रक्षा के तत्पर है, बल्कि इस नए भाई ने उनके लिए तोहफे भी दिए हैं।
बालिका मुस्कान गृह की बच्चियों को इस रक्षाबंधन पर एक नया भाई मिला है, टीआई रामस्नेही चौहान के रूप में। आज श्री चौहान का जन्मदिन भी है, हालांकि उनका कहना है कि वे जन्मदिन तो नहीं मनाते, अलबत्ता आज रक्षाबंधन का पर्व नन्हीं-नन्हीं बहनों के साथ अवश्य मनाया है। उन्होंने आज सुबह मुस्कान बालिका गृह में जाकर बच्चियों से राखियां बंधवायी, उनकी रक्षा का वचन दिया और उनको उपहार देकर जलपान भी कराया। बालिका गृह की नन्हीं बहनें भी इस नए भाई को पाकर काफी खुश थीं।

error: Content is protected !!