टीसी को छोड़कर गार्ड ने चला दी ट्रेन, मामला दर्ज

इटारसी। चैनपुलर को पकडऩे ट्रेन से उतरे टीसी के ट्रेन में वापस बैठने से पहले गार्ड का ट्रेन को आगे बढ़ाना उसे भारी पड़ गया। नौबत यहां तक आ गयी, कि ट्रेन के इटारसी पहुंचते ही प्लेटफार्म पर दोनो में झड़प हो गयी और टीसी ने गार्ड के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा डालने सहित मारपीट की धाराओं में अपराध दर्ज करा दिया।
जीआरपी से प्राप्त जानकारी के अनुसार मामला पटना एर्नाकुलम एक्सप्रेस का है, बुधवार को गाडरवाडा के पास किसी व्यक्ति ने ट्रेन की चैन पुलिंग कर दी जिसे पकडऩे के लिये ट्रेन में सवार एसीटीआई विनय कुमार रजक ट्रेन से उतरकर नीचे आ गये। उस व्यक्ति को तो वह नहीं ढूंढ पाये पर उनके ट्रेन में वापस चढऩे से पहले ही गार्ड एमके नाथ ने ट्रेन को आगे बढऩे का सिग्रल दे दिया और ट्रेन आगे बढ़ गयी। अन्य यात्रियों ने टीसी को नीचे देखा तो वापस चैन पुलिंग करके उन्हें ट्रेन में चढ़ाया। ट्रेन के इटारसी पहुंचते ही प्लेटफार्म नंबर 5 पर दोनों की झड़प हो गयी और बात मारपीट तक पहुंच गयी, जिसमें एसीटीआई को हाथ, पैर, सिर में चोटें आयी। जीआरपी ने एसीटीआई की शिकायत पर गार्ड के खिलाफ धारा 353, 294, 323, 506 के तहत मामला दर्ज किया।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!