टेंट मेकिंग तथा बेस टेस्ट का आयोजन

Post by: Manju Thakur

इटारसी। केन्द्रीय विद्यालय क्रमांक-2 सीपीई में भारत स्काउट गाइड तृतीय सोपान परीक्षण शिविर में केन्द्रीय विद्यालय संगठन के 46 केन्द्रीय विद्यालयों से 335 स्काउट्स भाग ले रहे हैं।
आयोजन के दूसरे दिन प्रात: काल स्काउट गाइड परीक्षकों तथा एस्कॉर्ट शिक्षकों ने सभी 335 स्काउट्स का बीपी-6 का टेस्ट लिया। इसके बाद सभी स्काउट्स तथा सभी स्काउट्स परीक्षकों एवं शिक्षकों ने स्काउट ध्वजारोहण किया। परीक्षकों ने स्काउट्स को नॉटिंग, लेसिंग तथा प्राथमिक उपचार के बारे में समझाया तथा स्काउट्स का टेस्ट लिया। दोपहर बाद स्काउट्स के अंतर्गत होने वाली सर्वधर्म प्रार्थना के बारे में बताया तथा टेंट मेकिंग और बेस टेस्ट लिया। इस संपूर्ण कार्यक्रम में विद्यालय के प्राचार्य और स्थल निर्देशक आरके रुद्र महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं, रवीन्द्र गोस्वामी और मुख्य परीक्षक केके साहू भी योगदान दे रहे हैं।

error: Content is protected !!