इटारसी। गोपालप्रसाद बाबरिया की स्मृति में बंगलिया क्रिकेट क्लब के तत्वावधान में चल रही टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का आज फाइनल मैच टिमरनी और सेमरी हरचंद टीम के बीच हुआ। रोमांचक मुकाबले में जीत टिमरनी के हाथ लगी। इस मैच में मुख्य अतिथि विधायक डॉ सीतासरन शर्मा, नगरपालिका में विधायक प्रतिनिधि कल्पेश अग्रवाल, सांसद प्रतिनिधि राजा तिवारी, सभापति राकेश जाधव, भाजयुमो नगर अध्यक्ष राहुल चौरे, कांग्रेस नेता प्रकाश पहलवान, पत्रकार बसंत चौहान, राजकुमार बाबरिया मौजूद थे। जीतने वाली टीम को प्रथम ईनाम 21 हजार रुपए की राशि नगरपालिका अध्यक्ष सुधा अग्रवाल द्वारा प्रदान की गई। बुधवार को बंगलिया क्रिकेट क्लब के तत्वावधान में खेले गए इस फाइनल मुकाबले में टास जीतकर टिमरनी ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। सेमरीहरचंद ने बल्लेबाजी शुरु की, लेकिन उसकी शुरुआत खराब रही। पहले ही ओवर में उसके दो विकेट गिर गए। जिसके बाद टीम के मोनी, राहुल ने मिलकर अच्छी बल्लेबाजी करते हुए 105 रन बनाए। पूरी टीम निर्धारित 12 ओवर भी नहीं खेल पाई। जबाब में बल्लेबाजी करने उतरी टिमरनी की टीम की शुरुआत अच्छी रही। टिमरनी की टीम ने ये मैच 6 विकेट खोकर आसानी से जीत लिया। हालांकि जब टिमरनी टीम आसानी से मैच जीतने वाली थी तब अंतिम 10 रन बनाने के पहले उसके तीन विकेट गिर गए थे, जिससे दर्शकों की सांसे थम गई थी। विजेता टीम को नगरपालिका अध्यक्ष सुधा अग्रवाल द्वारा 21 हजार रुपए की राशि व ट्राफी प्रदान की गई और उपविजेता टीम सेमरी हरचंद को 11 हजार रुपए व ट्राफी प्रदान की गई। मेन ऑफ दा सीरीज टिमरनी टीम के राहुल को दिया गया, इन्होंने पूरी प्रतियोगिता में 220 रन बनाए। वहीं बेस्ट वॉलर का पुरस्कार सेमरी हरचंद टीम के शेखर को दिया गया। क्रिकेट क्लब के कमलेश बाबरिया, बिट्टू बौरासी, अजय बाबरिया, विनोद बाबरिया, रक्कू बौरासी, दिलीप बाबरिया ने दर्शकों व अतिथियों का आभार माना है।
डायवर्सन रोड बनवाने की उठी मांग
क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में पहुंचे विधायक डॉ सीतासरन शर्मा का क्षेत्र की जनता ने विकास कार्य के लिए आभार माना और साथ ही एक मात्र बची हुई डायवर्सन रोड के निर्माण की मांग की। विधायक डॉ शर्मा ने इसे भी शीघ्र बनवाने का आश्वासन दिया है।