इटारसी। बीपीएल क्लब बम्हनगांव के तत्वावधान में रात्रिकालीन टेनिस बाल क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन 25 फरवरी से गांव के तालाब मोहल्ला में होगा। शाम 7 बजे से यहां मैच खेले जाएंगे। प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार 8 हजार एक तथा द्वितीय पुरस्कार चार हजार एक रुपए के अलावा प्रत्येक मैच के मेन आफ द मैच, बेस्ट कैच, मेन आफ द सीरिज, बेस्ट बालर, बेस्ट बैट्समेन के पुरसकार भी दिए जाएंगे।