इटारसी। शनिदेव क्लब के द्वारा 7 वे वर्ष में टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन सूखा सरोवर पुरानी इटारसी में किया जा रहा था, जिसका आज समापन किया गया।
आज आयोजित टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता के फाईनल मैच रिलायंस क्लब और मयूर क्लब के बीच खेला गया, जिसमें मयूर क्लब ने पहले बेटिंग करते हुए 12 ओवर में 76 रन का लक्ष्य रखा, जबकि रिलायंस इस स्कोर का पीछा करते हुए मात्र 9 ओवर में ही जीत हासिल कर ली। समापन अवसर पर अतिथि के रूप में सांसद प्रतिनिधि दीपक हरिनारायण अग्रवाल, भाजपा नगर अध्यक्ष डॉ.नीरज जैन, संदेश पुरोहित, जयकिशोर चौधरी, गोलू मालवीय, शंकर पहलवान, उमेश पटैल, अनुराग सिंह ठाकुर, किशोर मैना, दिलीप मैना, प्रकाश पहलवान, अर्जुन सिंह ठाकुर, ममता मालवीय, गौतम मैना उपस्थिति थे। जिन्होंने विजेता टीम को ट्राफी एवं 15 हजार का प्रथम पुरूस्कार देकर सम्मानित किया।