इटारसी। पश्चिम मध्य रेल पर रेलपथ के अनुरक्षण हेतु माह जुलाई में निर्धारित समय के लिए यातायात ब्लॉक लिया जा रहा है। ब्लॉक के कारण 1 से 10 जुलाई तक कई गाडिय़ों को रेलवे ने निरस्त किया है।
जो गाडिय़ां निरस्त की गई हैं उनमें 51673 इटारसी-सतना पैसेन्जर 1 से 10 जुलाई 2018 तक निरस्त रहेगी। इसके स्थान पर 51671/51672 इटारसी-सतना-इटारसी पैसेंजर इटारसी-सतना-इटारसी रेलखंड पर स्थित सभी स्टेशनों पर हाल्ट लेकर चलेगी। इसी तरह से 51674 सतना-इटारसी पैसेंजर, 51767 कटनी-सतना पैसेंजर, 51768 सतना-कटनी पैसेंजर, 11701 जबलपुर-इंदौर एक्सप्रेस 02 से 09 जुलाई तक, 11702 इंदौर-जबलपुर एक्सप्रेस 03 से 10 जुलाई तक निरस्त रहेगी।