होशंगाबाद। पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंतर्राष्ट्रीय सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में जिले के टॉप 6 प्रतियोगी शिवानी नर्रे, अश्विनी पूर्वी, सलोनी महतो, आयुषी तिवारी, पूजा चौहान, अमित विश्वकर्मा ने सोमवार को भोपाल के मानसरोवर कॉलेज में कॉफी विथ सीएम कार्यक्रम में शामिल हुए। भाजपा जिलाध्यक्ष हरिशंकर जायसवाल ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को इस कार्य के लिए धन्यवाद प्रेषित किया। इस अवसर पर युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष प्रांशू राने, युवा मोर्चा जिला प्रभारी एवं भाजपा जिला कोषाध्यक्ष सुनील कुमार राठौर, जिला कार्यालय मंत्री सुधीर तिवारी, मोर्चा जिला उपाध्यक्ष जोगिन्दर सिंह, प्रशांत दीक्षित ने विद्यार्थियों को शुभकामनाएं प्रेषित की।