टॉप 6 विद्यार्थी पिएंगे मुख्यमंत्री के साथ कॉफी

Post by: Manju Thakur

होशंगाबाद। भारतीय जनता युवा मोर्चा के अंतर्राष्ट्रीय सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में होशंगाबाद जिले के टॉप 6 विद्यार्थी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ सोमवार 26 फरवरी को भोपाल में कॉफी पिएंगे।
मोर्चा जिलाध्यक्ष प्रांशु राने ने बताया कि 23 जनवरी स्वामी विवेकानंद जयंती पर युवा मोर्चा द्वारा अंतर्राष्ट्रीय सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता मेरे दीनदयालआयोजित की गई थी। प्रतियोगिता में महाविद्यालय स्तर पर तीन एवं विद्यालय स्तर के तीन विद्यार्थियों को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ कॉफी पीने का अवसर प्राप्त हुआ है।
इसमें महाविद्यालय स्तर में प्रथम आयुषी तिवारी होशंगाबाद निवासी है और सत्य साईं कॉलेज भोपाल में अध्ययनरत हैं, द्वितीय पूजा चौहान कुसुम महाविद्यालय सिवनी मालवा, तृतीय स्थान पर अमित विश्वकर्मा पीजी कॉलेज पिपरिया, विद्यालय स्तर पर प्रथम शिवानी नर्रे केसला के कन्या शिक्षा परिसर होशंगाबाद, द्वितीय अश्विनी पूर्वी शा.कन्या शा. बनखेड़ी एवं तृतीय स्थान पर सलोनी मेहतो ग्राम तीखड़ निवासी एमजीएम को-एड स्कूल ढाबाकलॉ भोपाल में 26 फरवरी दोपहर 3 बजे मानसरोवर डेंटल क्लीनिक नयापुरा कोलार रोड पर शामिल होंगे।

error: Content is protected !!