इटारसी। पुरानी इटारसी स्थित रामबसेरा महिला वृद्धाश्रम में आज ट्यूबबेल खनन का भूमिपूजन किया गया। गर्मियों में यहां पेयजल की होने वाली परेशानियों के मद्देनजर सांसद राव उदय प्रतापसिंह ने यहां ट्यूबवेल खनन कार्य की स्वीकृति दी थी। आज सांसद प्रतिनिधि दीपक अग्रवाल, मोहम्मद अथर खान, वृद्धाश्रम के संचालक श्री मेहतो सहित वार्ड के नागरिकों की मौजूदगी में पूजन करके खनन कार्य प्रारंभ कराया।