इटारसी। पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी के विरोध में शहर के ट्रक मालिक गुरुवार 25 जून को सांकेतिक विरोध प्रदर्शन करेंगे।
ट्रक आनर एसोसिएशन के अध्यक्ष अजय टप्पू मिश्रा ने बताया कि संगठन द्वारा 25 जून, गुरुवार को सुबह 10 बजे डीज़ल-पेट्रोल की बढ़ती कीमतों के विरोध में रेलवे स्टेशन के सामने पेट्रोल पंप पर सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए सांकेतिक विरोध प्रदर्शन किया जायेगा।