ट्रक पलटा, क्लीनर की मौत, ड्रायवर घायल

ट्रक पलटा, क्लीनर की मौत, ड्रायवर घायल

इटारसी। राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 69 पर बुधवार तड़के करीब 6 बजे सारणी से से कोयला लेकर आ रहा एक ट्रक असंतुलित होकर जमुनिया नाले के पास पलट गया। घटना में ट्रक में बैठे क्लीनर की मौत हो गई जबकि ड्रायवर घायल हो गया। बताया जाता है कि ड्रायवर और क्लीनर एक घंटे से भी अधिक समय तक ट्रक में फंसे रहे। इस दौरान क्लीनर की मौके पर ही मौत हो गयी। केसला पुलिस ने सूचना के बाद ड्रायवर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
केसला थाना प्रभारी बृजेश उईके के अनुसार ट्रक क्रमांक एमएस 34, एबी 5360 का चालक बलराम उईके निवासी शोभापुर कालोनी पाथखेड़ा ट्रक लेकर इटारसी आ रहा था। साथ में क्लीनर शंभू खरे 25 वर्ष निवासी तराक जामई जिला छिंदवाड़ा भी था। नाले पर अचानक ट्रक असंतुलित होकर पलट गया। अंधेरा होने से ग्रामीणों को भी हादसे की जानकारी नहीं लगी और जब सुबह लोगों ने ट्रक पलटा देखा तो मौके पर पहुंचे तो हादसे का पता चलते ही 100 डायल को सूचित किया। सूचना पर एएसआई सुरेन्द्र शुक्ला ने क्रेन बुलवाकर ट्रक को ऊपर खिंचवाया जो गहरे नाले में गिरा था। अंदर फंसे क्लीनर शंभू की मौत हो चुकी थी जबकि ड्रायवर को मामूली चोट आयी है। बताया जाता है कि चालक नींद के झोंके में स्टीयरिंग पर नियंत्रण नहीं रख सका और ट्रक गहरे नाले में जा गिरा। ट्रक में जितना भी कोयला था, सारा नाले में बह गया है।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!