इटारसी। करीब दो माह पूर्व आरएमएस कार्यालय के सामने जुनेजा मेडिकल स्टोर के पास से चोरी गई बाइक की शिकायत बाइक मालिक ने बुधवार 3 जुलाई को दर्ज करायी है। दो माह तक बाइक मालिक ने अपनी बाइक की हरसंभव जगह तलाश की है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार नेहरुगंज निवासी मोहम्मद अकरम पिता मोहम्मद इस्माइल 55 वर्ष ने शिकायत दर्ज करायी है कि 29 अप्रैल को सुबह 9 से 9:30 के मध्य अज्ञात ने उसकी बाइक हीरो होंडा स्पलेंडर एमपी 37 एमएल 2043 को कोई चोरी करके ले गया है। पुलिस ने शिकायत दर्ज कर ली है।
हजारों की शराब जब्त
पुलिस ने पुरानी इटारसी निवासी एक युवक को गिरफ्तार कर उसके पास से 54 लीटर अवैध देसी शराब जब्त कर ली है। जब्त शराब की कीमत 18 हजार रुपए बतायी गयी है।
पुलिस के अनुसार मुखबिर की सूचना पर पुरानी इटारसी से सागर उर्फ चीता चौधरी पिता राजू उर्फ अजय चौधरी निवासी देवल मंदिर के पीछे पुरानी इटारसी को अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया है। उस पर 34 (2) आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया है।
घाटली रोड स्थित खेत से ट्राली चोरी
पुरानी इटारसी और घाटली के बीच एक खेत से अज्ञात चोरों ने ट्राली चोरी कर ली है। घटना 30 जून की रात 9 से 1 जुलाई की सुबह 7 बजे के बीच की है। फरियादी ने तलाश के बाद पुलिस में शिकायत दर्ज करायी है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार वर्मा कालोनी पुरानी इटारसी निवासी किसान संदीप पिता रामस्वरूप चिमानिया 39 वर्ष ने शिकायत दर्ज करायी है कि अज्ञात आरोपी ने उसके खेत से एक ट्राली चोरी कर ली है। चोरी हुई ट्राली की कीमत नब्बे हजार रुपए बतायी गई है।