ट्रेनों की स्थिति बताने वाले डिस्प्ले खराब

Post by: Manju Thakur

इटारसी। रेलवे स्टेशन के मुसाफिरखाने में ट्रेनों की स्थिति बताने वाले चार में से दो डिस्प्ले लंबे समय से बंद हैं जिससे यात्रियों को ट्रेनों की स्थिति पता करने में परेशानी हो रही है। दरअसल, जब से इलेक्ट्रानिक डिस्प्ले लगे हैं, रेलवे ने ब्लेक बोर्ड पर ट्रेनों की स्थिति लिखना बंद कर दी है। ऐसे में यात्री परेशान हो रहे हैं।
रेलवे के यात्री प्रतीक्षालय में बुकिंग विंडो के ऊपर लगे चार इलेक्ट्रानिक डिस्प्ले में से दो बंद हैं। यात्रियों को जबलपुर और भोपाल तरफ की ट्रेनों की स्थिति इन डिस्प्ले में पता नहीं चल रही है जबकि नागपुर और भुसावल तरफ के डिस्प्ले चालू हंै। दो माह से अधिक समय से ये डिस्प्ले बंद हैं और रेलवे को इनको दुरुस्त करने की सुध भी नहीं है। पहले रेलवे पूछताछ विंडो पर ब्लेक बोर्ड पर चॉक से ट्रेनों की स्थिति प्रदर्शित करती थी, लेकिन अब जब से इलेक्ट्रानिक डिस्प्ले लगे हैं, यह काम भी बंद हो गया है। इससे यात्रियों को काफी परेशानी हो रही है। गुरुवार को इंदौर जा रहे एक यात्री ने इस संबंध में नाराजी जताते हुए रेलवे के उच्च अधिकारियों को शिकायत करने की बात कही है।

error: Content is protected !!