होशंगाबाद। आज शाम मिडघाट रेल्वे ट्रेक पर एक वयस्क तेंदुए की ट्रेन से कट कर मौत हो गई।घटना रेल्वे के अप ट्रेक के खम्भा क्रमांक 774/19 के पास की है। आरपीएफ के मुताविक शाम को तेंदुआ रेलवे ट्रेक पार कर रहा था, इसी दौरान वह ट्रेन से टकरा गया। घटना की जानकारी इंजन ड्राइवर ने कंट्रोल को दी है। जानकारी मिलते ही वन विभाग का अमला मोके पर पहुच गया है।