इटारसी। आरपीएफ ने सुरक्षा नियंत्रण कक्ष भोपाल से प्राप्त सूचना के आधार पर राजधानी एक्सप्रेस को एसी कोच में पत्थर चलाने वाले एक मानसिक अस्वस्थ बालक को पकड़ा है। मेडिकल जांच में डाक्टर्स ने भी उसके मानसिक अस्वस्थ होने की पुष्टि की तो उसे आरपीएफ ने चाइल्ड केयर लाइन इटारसी के स्टाफ को अग्रिम कार्रवाई के लिए सौंप दिया।
आरपीएफ को सुरक्षा नियंत्रण कक्ष भोपाल से सूचना प्राप्त हुई थी कि इटारसी स्टेशन निकलते ही गाडी संख्या 22692 के कोच ए-1 की बर्थ 13-14 की विंडो पर किसी अज्ञात व्यक्ति ने पत्थर मारकर कांच तोड़ दिया है। सूचना पर शिफ्ट इंचार्ज एएसआई भोला प्रसाद पांडे ने गश्त के दौरान गाड़ी संख्या 22192 राजधानी एक्सप्रेस के कोच में पत्थर मारने पर एक 13 वर्षीय नाबालिग बालक दयाराम को पकड़ा। पूछताछ करने पर उसका व्यवहार सामान्य नजर नहीं आ रहा था। उसकी स्थिति मानसिक रूप से ठीक नजर नहीं आ रही थी। घर का पता पूछने पर ललितपुर के अलावा उसने कुछ नहीं बताया। उसे मेडिकल के लिए शासकीय चिकित्सालय लेकर गए जहां ऑन ड्यूटी चिकित्सक ने उसे मानसिक रूप से अस्वस्थ बताया। आरपीएफ ने सुरक्षा एवं उसके भविष्य को देखते हुए चाइल्ड केयर लाइन इटारसी के स्टाफ को सौंप दिया है।