इटारसी। तंज़ीम इस्लाहुल मुस्लेमीन संस्था के सदस्यों ने आज एसडीओपी के नाम पुलिस थाने में एक ज्ञापन एसआई एलके शर्मा को सौंपा। ज्ञापन में यूपी के बिजनौर में जीआरपी में पदस्थ कांस्टेबल द्वारा एक महिला के साथ कथित दुष्कर्म के मामले में कड़ी कार्रवाई की मांग की गई।
संस्था के सदस्यों ने आज यहां पुलिस थाने में दिए ज्ञापन में कहा है कि 30 मई को लखनऊ-चंडीगढ़ ट्रेन में कांस्टेबल कमल शुक्ला ने एक मुस्लिम रोजेदार महिला से दुष्कर्म किया है जिससे मुस्लिम समुदाय की भावनाएं आहत हुई है। इस कृत्य के लिए कांस्टेबल को हटाकर उसके विरुद्ध दंडात्मक कार्रवाई की जाए। संस्था के सदस्यों ने कहा कि महिला चाहे मुस्लिम हो या अन्य किसी भी मजहब को मानने वाली, ट्रेनों में महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित की जानी चाहिए।