ट्रेन में लूट करने वालों की गैंग गिरफ्तार

Post by: Manju Thakur

सीआरपीएफ जवान की पत्नी के साथ भी की थी लूट
इटारसी। जीआरपी ने समता एक्सप्रेस में जीआरपी जवान की पत्नी से लूट करने वाली गैंग को पकडऩे का दावा किया है। इसके अलावा इस गैंग पर दर्जनों लूट के आरोप भी हैं। जीआरपी ने इन बदमाशों से देसी कट्टा, जिंदा कारतूस, खटकेदार चाकू, बड़े चाकू, चेन कटर और पेंचकस जब्त किए हैं।
जीआरपी थाना प्रभारी बीएस चौहान के अनुसार गैंग में उत्तरप्रदेश, मध्यप्रदेश और महाराष्ट्र के युवक शामिल हैं। ये ट्रेन में वारदात करके ट्रेन धीमी होने पर भाग जाते थे तथा कट्टा, चाकू आदि का भय दिखाकर यात्रियों को लूटते थे, सोते यात्री का सामान लेकर भाग जाते थे।
समता की घटना बनीं फांस
लुटेरों की इस गैंग के लिए समता एक्सप्रेस में सीआरपीएफ जवान की पत्नी से की गई लूट फांस बन गई है। 7 अप्रैल को सुबह 4:10 बजे इटारसी स्टेशन से समता एक्सप्रेस के रवाना होने पर इन लोगों ने दुर्ग से निजामुद्दीन जा रही श्रीमती भुवनेश्वरी देवी से ट्रेन में पर्स खींचकर भागने का प्रयास किया। महिला इन बदमाशों से भिड़ गई थी और इस दौरान ट्रेन से नीचे गिरी थी। बुरी तरह जख्मी हालत में महिला को उपचार के लिए भोपाल रेफर किया जहां उसका एक पैर काटना पड़ा। जीआरपी ने धारा 392, 394, 395, 397 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर जांच की थी। जीआरपी की इस मामले में काफी किरकिरी हुई थी। इस घटना पर पुलिस महानिदेशक ऋषि कुमार शुक्ला, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक जीपी सिंह, पुलिस महानिरीक्षक रेल भोपाल एके सिंह ने एसआरपी टीके विद्यार्थी के मार्गदर्शन में टीम का गठन किया था और टीम ने मध्यप्रदेश, उत्तरप्रदेश और महाराष्ट्र के कई ठिकानों पर दबिश देकर मुखबिरों को सक्रिय करके इनको गिरफ्तार किया है।
ये आरोपी हैं गैंग में
बदमाशों की गैंग में राजू कुशवाह पिता चंद्रमणि 20 वर्ष, निवासी मलिहारीकलॉ जिला इलाहाबाद, विक्रम पिता रामविशाल नामदेव 20 वर्ष निवासी जहवाहर नगर मानिकपुर जिला चित्रकूट उत्तरप्रदेश, पांडूरंग पिता गणपति बहरवार 23 वर्ष ग्राम होबड़ा थाना उमरी जिला नांदेड़ महाराष्ट्र, शेरा उर्फ रोहित सिंह पिता गणेश सिंह ठाकुर 24 वर्ष, निवासी वीरसिंहपुर जिला उमरिया, छोटू उर्फ मेहंदी हुसैन पिता लियाकत 21 वर्ष भूरपुरबड़ी बोगी थाना भूरपुर जिला इलाहाबाद, दीपक पिता अशोक मिश्रा 18 वर्ष पान उमरिया सीहोरा जिला जबलपुर, मेडी उर्फ हेमंत पिता आरके मिश्रा 27 वर्ष कांचघर घाना घमापुर जिला जबलपुर, जीतू उर्फ झाड़ी पिता मुन्नालाल गुप्ता 25 वर्ष निवासी ओरन माकेर्ट के पास बांदा जिला बांदा उप्र, सुनील पिता उलाल पाल ग्राम तिगरा थाना पुखराज जिला कौशंबी उप्र शामिल हैं।

error: Content is protected !!