इटारसी। नयायार्ड मटन मार्केट के पास गोवा एक्सपे्रस से उत्तर प्रदेश निवासी एक युवक गिर गया। घटना में उसका बायां पैर कट गया है। उसे आरपीएफ ने 108 एम्बुलेंस की मदद से सरकारी अस्पताल पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे होशंगाबाद रैफर कर दिया।
मिली जानकारी के अनुसार रविनेश पिता पतिराम 18 वर्ष निवासी कानपुर उत्तरप्रदेश गोवा एक्सप्रेस में दरवाजे के पास सफर कर रहा था कि नयायार्ड मटन मार्केट के पास गिर गया। घटना में उसका एक पैर कट गया है।
बैग चोरी
नोयडा उत्तरप्रदेश निवासी एक युवक अपने परिवार के साथ कोपरगांव जा रहा था कि आज सुबह करीब साढ़े छह बजे भोपाल से ट्रेन छूटने के बाद अज्ञात ने उसका ट्राली बैग उड़ा लिया। घटना की शिकायत यात्री ने यहां जीआरपी को कही है। जीआरपी ने शून्य पर मामला दर्ज कर डायरी हबीबगंज भेज दी है। जीआरपी के अनुसार नोयडा निवासी अंकित पिता सुनील गोयल अपनी मां और पत्नी के साथ कर्नाटक एक्सप्रेस से कोपरगांव जा रहे थे कि भोपाल से ट्रेन निकलने के बाद अज्ञात उसका बैग उड़ा ले गया। बैग में एक लेडीज पर्स, कागजात, कपड़े, मोबाइल आदि रखे थे। यात्री को करीब तीस हजार के नुकसान का अनुमान है।