ट्रैकमैन अब दूसरे कैडर में जा सकेंगे : यूनियन

इटारसी। रेलवे में सबसे मेहनती माने जाने वाले ट्रैकमैन दूसरे कैडर में जा सकेंगे। दरअसलपश्चिम मध्य रेलवे एम्पलाइज यूनियन के महामंत्री ने पत्र लिखकर 10 प्रतिशत विभागीय भर्ती के माध्यम से दूसरे कैडर में इनको पहुंचने के रास्ते आसान कर दिये हैं।
यूनियन के प्रवक्ता प्रीतम तिवारी का कहना है कि लेटरल इंटक कोटे के अंतर्गत भारतीय रेल में सबसे ज्यादा मेहनत करने वाले रेलवे कर्मचारी जो ट्रैकमैन कहलाते हैं, उनमें आजकल बहुत पढ़े-लिखे रेलवे कर्मचारी भी जीडीसी कोटे के अंतर्गत और लार्जेस स्कीम के अंतर्गत भर्ती हो चुके हैं। ट्रैकमैन ऐसे कर्मचारी हैं जो केवल इंजीनियरिंग विभाग में ही प्रमोशन पाने के योग्य होते हैं। लेकिन लाल झंडा यूनियन के कामरेड शिव गोपाल मिश्रा, कामरेड मुकेश गालव ने रेलवे बोर्ड में दस परसेंट होशियार ट्रैकमैन कर्मचारी है उनको परीक्षा के माध्यम से अपनी काबिलियत के आधार पर दूसरे केडर में भी प्रवेश के द्वार खोल दिए हैं। अब जो ट्रैकमैन 10 प्रतिशत विभागीय भर्ती दूसरे कैडर की निकलेगी उसमें आवेदन देकर अन्य पदों पर रेलवे के पहुंच सकते हैं। इस उपलब्धि के लिए इटारसी के सभी ट्रकमैन में हर्ष व्याप्त है। उन्होंने वेस्ट सेंट्रल रेलवे एम्प्लाइज यूनियन के मंडल अध्यक्ष टीके गौतम, सचिव फिलिप ओमेन, कार्यकारी अध्यक्ष केके शुक्ला, मनोज जोसेफ, जावेद खान, इंजीनियरिंग शाखा के सचिव एमके अग्रवाल, एसएस गौर का आभार व्यक्त किया है।
इसी खुशी में ट्रैकमैन संदीप के नेतृत्व में वृक्षारोपण किया गया।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!