ट्रैफिक जांच में सख्ती से हड़कंप

ट्रैफिक जांच में सख्ती से हड़कंप

इटारसी। पुलिस थाने के सामने यातायात पुलिस द्वारा की जा रही वाहन चैकिंग से वाहन चालकों में हड़कंप है। ट्रैफिक अमले को देखकर अब वाहन चालक रास्ता भी बदल रहे हैं। पुरानी इटारसी तरफ जाने वाले ठंडी पुलिया होकर जा रहे हैं तो खेड़ा तरफ जाने वाले न्यास कालोनी बायपास से होकर गुजर रहे हैं। आज शाम तक पुलिस ने करीब पांच हजार का राजस्व वसूला है।
मिली जानकारी के अनुसार पिछले दो दिन से यातायात विभाग द्वारा पुलिस थाने के सामने वाहन चैकिंग की जा रही है। ट्रैफिक प्रभारी नागेश वर्मा के नेतृत्व में अमले द्वारा बस, दुपहिया वाहन, जीप-कार आदि की जांच की जा रही है। आज शाम तक पुलिस ने 15 चालान काटकर वाहन चालकों से 4,750 रुपए वसूल किए हैं। थाने के सामने बिना हेलमेट, तीन सवारी, बिना नंबर के वाहन, वाहनों के परमिट, बीमा और बसों में अग्निशमन यंत्र की जांच की जा रही है। ट्रैफिक पुलिस का यह अभियान अभी जारी रहेगा।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!