ट्रैफिक व्यवस्था सुधारने वाहनों के चालान बनाएं

इटारसी। बाजार की यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए ट्रैफिक अमले ने बुधवार को करीब आठ वाहनों के खिलाफ चालानी कार्रवाई कर समन शुल्क वसूला। इस दौरान नो पार्किंग एरिया में खड़े कार और दुपहिया वाहनों की तालाबंदी भी की गई।
रक्षा बंधन के त्योहार को देखते हुए, एसडीएम हरेन्द्र नारायण के निर्देश पर यातायात पुलिस ने बाजार व्यवस्था को दुरुस्त करने की कार्रवाई प्रारंभ कर दी है। बुधवार को एसडीएम ने त्योहार के लिए बाजार का निरीक्षण किया था और दुपहिया और चार पहिया वाहनों को नो पार्किंग एरिया में खड़ा देख चालानी कार्रवाई के निर्देश दिये थे। यातायात प्रभारी बीएल घुरैया ने बताया कि करीब आठ वाहनों पर चालानी कार्रवाई की है।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!