डंपरों ने तोड़ डाला बोरतलाई-घुघवासा मार्ग

इटारसी। घुघवासा-बोरतलाई मार्ग पर लगातार चल रहे मिट्टी के डंपरों से मार्ग की हालत खराब हो गयी है। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत पांच वर्ष पूर्व बोरतलाई-बेराखेड़ी मार्ग की आधा सड़क टूटकर छोटे-बड़े गड्ढों में तब्दील हो गयी है जिसके कारण ग्रामीणों को इस बदहाल सड़क के ऊपर से आवागमन करने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
सन् 2014 में प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के माध्यम से ग्राम बोरतलाई से ग्राम बेराखेड़ी तक इस मार्ग पर आरसीसी एवं डामरीकरण निर्माण हुआ था। लेकिन पिछले वर्ष एक वर्ष से यह सड़क क्षतिग्रस्त हो गयी है। सबसे अधिक बुरा हाल घुघवासा और बोरतलाई के बीच हुआ है। यहां सड़क लगभग खत्म हो गयी है। भारी वाहनों के आवागमन के कारण जगह-जगह गड्ढे हो गये हैं। कई जगह पर पूरी सड़क ही लापता हो गयी है। वर्तमान में इस सड़क की मरम्मत के लिए इस पर काली गिट्टी बिछायी गयी है जिससे गड्ढे तो खत्म हो गये लेकिन गिट्टी के ऊपर से बाइक चलने से आवागमन करना मुश्किल हो गया है। सड़क की इस दुर्दशा के लिए ग्रामीणों ने यहां से आवागमन करने वाले डंपरों को जिम्मेदार बताया है। ग्रामीणों का कहना है कि घुघवासा से आगे की सड़क अभी बेहतर स्थिति में है लेकिन घुघवासा-बोरतलाई तक का हिस्सा मिट्टी ढोने वाले डंपरों ने खराब कर दिया है। उपरोक्त सड़क मार्ग के पुननिर्माण हेतु ग्राम घुघवासा के कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष नवल पटेल के नेतृत्व में जिले के प्रभारी मंत्री को ज्ञापन सौंपा है।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!