होशंगाबाद। यहां छोटी पुलिया के पास आज सुबह करीब साढ़े छह बजे हैदराबाद से आम लेकर दिल्ली जा रहे एक ट्रक को डंपर ने टक्कर मार दी। घटना में ट्रक चालक स्टीयरिंग के पास ही फंस गया। सूचना मिलने के बाद पहुंची डायल 100 और नर्मदा अस्पताल की टीम ने मौके पर पहुंचकर ड्राइवर को दो घंटे की मशक्कत के बाद निकाला। घटना में ट्रक चालक संतोष ओझा निवासी शिवपुरी के पैर में गंभीर चोट आई है। उसका नर्मदा अस्पताल में घुटने काम आपरेशन होना है। ट्रक का क्लीनर रामवीर निवासी ग्वालियर को भी चोट आई है।