डस्टर कार का चालक तीन लोगों को टक्कर मारकर भागा

Post by: Manju Thakur

पुलिस थाने ले आयी कार, घायलों को मेडिकल कराने भेजा
इटारसी। रेस्ट हाउस के पास करीब 9 बजे एक कार चालक तीन लोगों को टक्कर मारकर भाग निकला। सूचना पर पहुंची पुलिस कार को थाने ले आयी लेकिन चालक फरार बताया जा रहा है। तीनों घायलों को डॉ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी शासकीय चिकित्सालय में मेडिकल के लिए भेजा है, इसके बाद उनकी शिकायत पर पुलिस कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज करेगी। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कार क्रमांक एमपी 04, सीएल-3153 के चालक ने रेस्ट हाउस से फ्रेन्ड्स स्कूल चौराहे के बीच तेज गति से कार चलाते हुए वहां रोड किनारे खड़े छोटे दुकानदारों और अन्य को टक्कर मारकर भाग निकला। घटना में राकेश मालवीय, आयुष कुचबंदिया और एक अन्य आयुष नामक युवक घायल हो गया। सूचना के बाद पुलिस कार को थाने ले आयी है जबकि घायलों को मेडिकल कराने सरकारी अस्पताल भेजा है।

error: Content is protected !!