इटारसी। हाई स्कूल मिशन खेड़ा इटारसी डाइस कोड सुधारो अभियान में धौंखेड़ा वासियों ने हस्ताक्षर कर, शिक्षक कल्याण संगठन के अभियान को गति दी। हस्ताक्षर कराओ अभियान के तहत राजकुमार दुबे, देवी प्रसाद यादव, हरीश यादव, राजेश चौहान धौंखेड़ा ग्राम पहुंचे एवं हाई स्कूल मिशन खेड़ा के डाइस कोड के गलत होने से शाला के 25 छात्र छात्राओं को हो रही परेशानियों की जानकारी ग्रामवासियों दे कर इसे सुधारने ने के लिए अपनी सहमति हस्ताक्षर देने की बात कही।
ग्राम के युवा सदस्य तरुण चौधरी, लक्ष्मी नारायण चौधरी, हरीश चौधरी, रोहित चौरे ने संगठन के सदस्यों के साथ ग्राम के घरों घर जाकर हस्ताक्षर अभियान चलाया। ग्राम के दिव्यांग रामकिशोर चौधरी ने कहा की डाइस कोड की छोटी सी गलती 10 माह बाद भी नहीं सुधर पाना लोक शिक्षण आयुक्त भोपाल कार्यालय की भारी लापरवाही है जिसके चलते बच्चों को शिक्षा के साथ साथ शासकीय योजनाओं से मिलने वाली राशि से भी वंचित होना पड़ा। डाइस कोड का प्रकरण शीघ्र हल होना चाहिए ताकि शाला के 25 बच्चों एवं उनके परिवार जनों को मानसिक तनाव से मुक्ति मिल सके। संगठन के सदस्यों ने ग्राम वासियों के सहयोग के लिए आभार माना। आगामी समय में जयस्तंभ चौक इटारसी में हस्ताक्षर अभियान चलाया जाएगा।