डाक्टर 22 को व्हाइट और 23 को ब्लेक डे मनायेंगे

डाक्टर 22 को व्हाइट और 23 को ब्लेक डे मनायेंगे

इटारसी। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की केंद्रीय शाखा के आह्वान पर डाक्टर्स के प्रति हो रही ङ्क्षहसा, विवाद, पथराव आदि के विरोध में 22 अप्रैल को रात 9 बजे शहर के सभी चिकित्सक कैंडल जलाकर विरोध प्रदर्शन करेंगे।
आईएमए के इटारसी अध्यक्ष डॉ. आर दयाल ने बताया कि कोरोना से लड़ते-लड़ते चेन्नई में डॉक्टर सिमोन की मृत्यु के बाद उन्हें दफनाने को लेकर हुए विवाद एवं पथराव के विरोध, तथा देश के विभिन्न स्थानों पर चिकित्सकों के प्रति हो रही हिंसक घटना विरोध में पूरे देश में विरोध प्रदर्शन चिकित्सकों द्वारा किया जा रहा है। इसके अंतर्गत 22 अप्रैल को रात्रि 9:00 बजे इटारसी के सभी चिकित्सक कैंडल जलाकर विरोध प्रदर्शन करेंगे। इसी तरह से डॉ. रविन्द्र गुप्ता ने बताया कि इसी के साथ सभी संगठन द्वारा स्वास्थ्य कर्मियों के खिलाफ हिंसा पर एक केन्द्रीय कानून की मांग की जा रही है, इसे तत्काल लागू कराने पर भी हमारा जोर रहेगा। अपने इस आंदोलन के दौरान 22 को व्हाइट डे और 23 अप्रैल को ब्लैक डे मनाया जाएगा। इसके अंतर्गत सभी स्वास्थ्य कर्मचारी और डाक्टर्स काली पट्टी लगाकर काम करेंगे। यह प्रदर्शन अपने क्लीनिक अस्पताल अथवा घर पर रहकर ही किया जाएगा एवं शासन के निर्देशों का पालन भी किया जाएगा। डॉ. दयाल ने बताया कि विरोध प्रदर्शन की आगे की रणनीति आईएमए की दिशा निर्देश पर आधारित होगी।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!