होशंगाबाद। आज नर्मदा जयंती के पावन पर्व पर होशंगाबाद जिला कंट्रोल रूम में आयोजित कार्यक्रम में उत्कृष्ठ कार्य के लिए डायल 100 के पायलटों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित अतिथि रेडियो डीएसपी, 100 डायल जोनल हेड नवरतन एसडीओपी होशंगाबाद, भोपाल 100 डायल प्रभारी श्री मिश्रा, जिला रेडिओ प्रभारी श्री वर्मा, डायल 100 श्री गौर, डायल 100 जिला सुपर वाइजर नवीन सोनी एवं समस्त जिला स्टाफ डायल 100 की उपस्थिति में संपन्न हुआ।