डिप्टी कलेक्टर के कार को मारी टक्कर, अधिकारी कलेक्टर

Post by: Manju Thakur

प्रमोद गुप्ता
सारणी /पाथाखेड़ा। बैतूल की डिप्टी कलेक्टर और बैतूल जनपद सीईओ शीला दाहिमा की कार को भौंरा के पास एक ट्रक ने पीछे से ठोकर मार दी जिससे बड़ी दुर्घटना होते होते बची है। बताया जाता है कि डिप्टी कलेक्टर बैतूल से भौंरा किसी कार्यक्रम में भाग लेने के लिए जा रही थी, कि शाहपुर और भौंरा के बीच मगरडो की पुलिया के समीप ट्रक एमपी-48-ए-2008 के चालक ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। हालांकि इस दुर्घटना में डिप्टी कलेक्टर को मामूली सी चोटें आई हैं। घटना की जानकारी भौरा पुलिस को लगते ही मौके पर पहुंचकर ट्रक को जप्त कर लिया है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया है, कि जिस जगह यह घटना हुई है। उस जगह यदि ड्राइवर अपनी चतुराई नहीं दिखाता तो बड़ी दुर्घटना होने से इनकार नहीं किया जा सकता था।

error: Content is protected !!