डीआरएम ने किया की-मैन को सम्मानित

भोपाल। मंडल रेल प्रबंधक भोपाल उदय बोरवणकर ने की-मैन लारेंस को सतर्कता एवं कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करने के लिये सोमवार को मंडल कार्यालय में आमंत्रित कर उन्हें प्रशस्ति पत्र एवं 1000 रुपए की नगद राशि देकर सम्मानित किया ।
उल्लेखनीय है कि रविवार को पश्चिम मध्य रेल, भोपाल मंडल के इटारसी-भोपाल रेल खंड के डाउन लाइन पर मिडघाट-चौका स्टेशन के मध्य किलोमीटर संख्या 777/44.46 पर प्रात: लगभग 07: 57 बजे एक पेड़ ओएचई लाइन पर गिर गया था, जिससे ओएचई का कैटनरी वायर टूट गया था। उस समय की-मैन लारेंस ड्यूटी कर रहे थे और इस घटना को देखकर किसी गंभीर अनहोनी की आशंका को भांप कर तुरंत इसकी सूचना स्टेशन प्रबंधक मिडघाट, पीडब्ल्यूआई एवं कंट्रोल रूम को दी जिससे तुरंत ही इस लाइन पर आने वाली गााडिय़ों को घटना स्थल से पहले रोक दिया गया।
रेलवे के टीआरडी विभाग द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये तुरंत टॉवर वैगन से पहुंचकर ओएचई लाइन को ठीक किया और उसे चार्ज कर ट्रेन परिचालन सुचारू किया गया। पहाड़ी पर पेड़ किसी अज्ञात व्यक्तियों द्वारा काटा गया था, जिसके गिरने से ओएचई का कैटनरी वायर टूट गया था। लारेंस की सूझबूझ एवं सतर्कता तथा कर्तव्य निष्ठा से अपनी ड्यूटी करने के लिये मंडल रेल प्रबंधक द्वारा उन्हें प्रशस्ति पत्र एवं 1000 रुपए की नगद राशि देकर सम्मानित किया एवं भविष्य में इसी उत्साह एवं लगन से कार्य करते रहने के लिये शुभकामनाएं दी।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!