डीआरयूसीसी बैठक : उठा न्यूयार्ड सड़क की बदहाली का मुद्दा

इटारसी। गुरूवार को भोपाल मंडल की रेल उपयोगकर्ता सलाहकार समिति की बैठक में न्यूयार्ड-रेलवे स्टेशन की बदहाली का मुद्दा उठा। समिति सदस्य सांसद प्रतिनिधि राजा तिवारी ने दस बिंदुओं का शिकायती पत्र डीआरएम शोभन चौधरी को देकर न्यूयार्ड एवं रेलवे कॉलोनी की सड़कों पर एक सप्ताह में फैसला न करने पर जनता के साथ आंदोलन की बात कही, इस पर सीनियर डीसीएम विनोद तमोरी बोले आप रेल प्रतिनिधि हैं इसलिए आप आंदोलन की बात न करें। इस पर नाराजगी जताते हुए तिवारी ने कहा कि साल भर बाद बैठक होती है, यदि इसमें जनता की समस्या नहीं रखेंगे तो बैठक का क्या मतलब है। हम यहां स्वागत और चाय-नाश्ते के लिए नहीं आते हैं, तब डीआरएम ने बात संभालते हुए कहा कि आप पूरी बात रखिए हम सभी की सुनवाई करेंगे। उन्होंने जल्द ही सड़क बदहाली पर निर्णय लेकर वित्तीय मंजूरी कर काम शुरू कराने एवं फिलहाल बेहतर मेंटनेंस का भरोसा दिया। डीआरएम शोभन चौधरी ने इटारसी स्टेशन पर चाइल्ड हेल्प लाइन प्रारंभ करने की जानकारी देते हुए बताया कि इटारसी स्टेशन पर दो एस्कलेटर की सुविधा दी जाएगी। होशंगाबाद के पवारखेड़ा, बनापुरा के प्रस्तावित ब्रिज का काम भी शुरू होगा।

इन बिंदुओं पर शिकायत

* रेलवे स्टेशन के मुख्य प्रवेश द्वार एफओबी पर लगी लिफ्ट आए दिन बंद रहती है, इस वजह से रोजाना सैकड़ों दिव्यांग एवं बुर्जुग यात्री तकलीफ झेल रहे हैं। लगने के बाद से अभी तक करीब 70 बार लिफ्ट में तकनीकी खराबी आई है, इससे साफ है कि मशीन ही गड़बड़ है। इसे हटाकर दूसरी मशीन लगाने या इसके स्थाई समाधान का प्रयास करें, जिससे बार-बार खराबी न आए।
* रेलवे स्टेशन से न्यूयार्ड जाने वाले मुख्य मार्ग के निर्माण का प्रस्ताव लंबित है। रेलवे आवासीय कॉलोनी, डीजल-एसी शेड समेत करीब एक दर्जन गांव के वांशिदे एवं शहर की आधी आबादी इस इकलौते मार्ग से आवाजाही करती है। रेलवे मालगोदाम का दबाब भी इसी सड़क पर है। रेलवे कॉलोनी की अंदरूनी सड़कों की हालत भी खराब है। रेलवे यूनियन भी कई बार इस मुद्दे पर नाराजगी जाहिर कर चुकी हैं। इसी तरह डीजल शेड से कलमेशरा गांव स्थित रेलवे के रेल पथ कारखाने को जाने वाले मार्ग की हालत बेहद खस्ता है, प्लांट में आने वाले डंपरों से सड़क उखड़ गई है, इससे रेलकर्मियों और ग्रामीणों को भारी परेशानी होती है।
* जंक्शन के फूड स्टॉलों पर खाद्य सामग्री खुले एवं गंदगी के बीच विक्रय होती है, कई बार यात्री फूड प्वाइजनिंग का शिकार हो चुके हैं। विभाग के स्वास्थ्य निरीक्षक एवं अन्य अधिकारी लापरवाही बरत रहे हैं।
* रेलवे स्टेशन की कई पक्की इमारतों एवं कार्यालयों में वॉटर हार्वेस्टिंग सिस्टम नहीं है, प्लेटफार्मो के टीनशेड से भी बारिश में बेशकीमती पानी बर्बाद होता है, कृपया रेलवे जल संरक्षण के लिए वॉटर हार्वेस्टिंग को अनिवार्य करे।
* रेलवे स्टेशन के सभी प्लेटफार्म धंसक रहे हैं, बारिश में यहां पानी जमा होने के बाद चलती ट्रेनों से उतरते हुए यात्री स्लिप होकर हादसे का शिकार होते हैं, कृपया समतलीकरण कराया जाए, जिससे किसी तरह की जनहानि न हो सके।
* पार्सल कार्यालय में पदस्थ महिला अधिकारी श्रीमती दीपा मेहरा के खिलाफ आए दिन शिकायतें मिली हैं, उक्त अधिकारी का यहां से तबादला किया जाए।
* बंगलिया में बंद रेलवे गेट पर ओव्हरब्रिज का निर्माण कराया जाए, जिससे इस इलाके का विकास हो, सोनासांवरी पर निर्माणाधीन ओव्हरब्रिज का काम जल्दी पूरा किया जाए।
* मुख्य प्रवेश द्वार पर लगी लगेज स्केनर मशीन खराब हो गई है, इससे स्टेशन की सुरक्षा को खतरा है। यात्रियों के सामान की जांच बंद हो गई है, इस मशीन को जल्द चालू कराया जाए।
* प्लेटफार्मों एवं रेल परिसर की सफाई व्यवस्था में एपकॉन कंपनी लापरवाही कर रही है, इसमें सुधार लाया जाए।
इस बैठक में अपर मंडल रेल प्रबंधक (आपरेशन) आरएस राजपूत, अपर मंडल रेल प्रबंधक (इंफ्रा) अजीत रघुवंशी, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर (समन्वय) संजीव कुमार, वरिष्ठ मण्डल परिचालन प्रबंधक अनुराग पटेरिया, वरिष्ठ मंडल सिंगनल एवं दूरसंचार इंजीनियर(समन्वय) गौरव सिंह, वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त विवेक सागर तथा पुलिस अधीक्षक (रेल) मनोज कुमार राय उपस्थित थे।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!