इटारसी। आज एक मैत्री मैच गांधी मैदान पर जिला हाकी संघ के हाकी खिलाडी स्व. टीटू भाटिया एवं लायंस क्लब के सदस्य स्व. दीपचंद्र धारगा की स्मृति में खेला गया। इसी तारतम्य में लायंस क्लब के सदस्यों ने हाकी खिलाडियो को टीशर्ट व निक्कर भेट की है। रविवार को गांधी मैदान पर जिला हाकी संघ के पूर्व हाकी खिलाडी टीटू भाटिया की स्मृति में एक मैत्री मैच का आयोजन किया गया। इसी अवसर पर लायंस क्लब के पूर्व सदस्य स्व दीपचंद्र धारगा की स्मृति में उनके पुत्र अभिषेक व अभिदीप धारगा व पत्नि प्रभा धारगा ने हाकी खिलाडियो को टीशर्ट व निक्कर भेट की है।
इस मौके पर जिला हाकी संघ के अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह तोमर, एसी लाल, ईलू, सचिव कन्हैया गुरयानी, विनोद दास, अजय बतरा, लायंस नीलम गाँधी, जीत सैनी, रवि अ़ठौ़त्रा, अयूब खान, अशोक मालवीय, विनोद चौरे , मनोज गुप्ता, सर्वजीत सिंह, अनिल दुसाने, मिलन गालर, चंचल पटैल, जिला पंचायत सदस्य विजय बाबू चौधरी, पार्षद यज्ञदत्त गौर, मनोज मालवीय सहित अन्य उपस्थित थे।