डीएफओ ने अवैध परिवहन करते पकड़े 7 डंपर

Post by: Manju Thakur

जब्त कर रखा, वन चौकी बागदेव में
इटारसी। बागदेव क्षेत्र में मुरम का अवैध परिवहन करते डीएफओ ने सात डंपर जब्त करके वन चौकी बागदेव में रखे हैं। इनमें से दो में मुरम है जबकि पांच खाली हैं। बताया जाता है कि डीएफओ विजय सिंह सोमवार की शाम को यहां निरीक्षण के लिए पहुंचे थे और इटारसी परिक्षेत्र के कीरतपुर कंपार्टमेंट से गुजर रहे डंपरों के कागजात जांचे जिसमें इस क्षेत्र से परिवहन की अनुमति नहीं थी। डीएफओ ने इन डंपरों को जब्त कर बागदेव चौकी में खड़े करा लिया है।
बता दें कि ये डंपर कीरतपुर क्षेत्र में स्थित भारद्वाज की मुरम खदान से भरकर गलत मार्ग से आ रहे थे। इस मार्ग की अनुमति इनके पास नहीं थी, हालांकि मुरम खनन की अनुमति इनके पास है। इनमें चिमानिया, गुड्डा शर्मा और रिंकू जैन के डंपर बताए जा रहे हैं। इनके खिलाफ भारतीय वन अधिनियम 1927 के अंतर्गत कार्रवाई की गई है। अब इन पर नियमानुसार जुर्माना करने के बाद छोड़ा जाएगा।
लेना होती है अनुमति
वन मार्ग से यदि ऐसा कोई वाहन गुजारता है तो उसे बाकायदा विभाग से अनुमति लेनी होती है। इनका राजदारी पास बनता है, विभाग बैंक ड्राप्ट के माध्यम से पैसा जमा कराता है। लेकिन पकड़े गए डंपरों के पास ऐसी कोई अनुमति नहीं थी, अत: इनको वन मार्ग से अवैध परिवहन के मामले में पकड़ा गया है।

error: Content is protected !!