डीएसपी ने किया जीआरपी थाने का निरीक्षण

इटारसी। जीआरपी की कार्यप्रणाली कैसी है, इसकी कलई उस समय खुल गई जब रेल डीएसपी ने अपने रूटीन त्रैमासिक निरीक्षण के दौरान निगरानीशुदा बदमाशों की फाइल को चेक किया। उन्होंने पाया कि कुल 33 निगरानीशुदा बदमाशों में से इस माह कुल तीन बदमाशों की ही चैकिंग की गई है जबकि निर्वाचन आयोग द्वारा आचार संहिता और होली जैसे त्योहार चल रहा है जिसमें बदमाशों की धरपकड़ होती है।
शनिवार को जीआरपी डीएसपी अजय संगर ने इटारसी जीआरपी थाने का निरीक्षण किया और लंबित अपराधों को शीघ्र निबटाने के आदेश के साथ निगरानीशुदा बदमाशों तथा विशेष अभियान के तहत की जा रही कार्यवाही का जायजा लिया। हालांकि इस दौरान थाने में कुछ ही कर्मचारी मौजूद थे। थाना प्रभारी की गैर मौजूदगी में पहुंचे रेल डीएसपी ने एचसीएम को फटकार लगायी तथा निगरानीशुदा बदमाशों की तत्काल चैकिंग कर उन्हें निगरानी पंजी सौंपने को कहा है। जंक्शन पर बढ़ते अपराधों और लंबित मामलों में शीघ्र कार्यवाही के निर्देश दिए। इस दौरान मीडिया से चर्चा करते हुए रेल डीएसपी ने बताया कि यह रूटीन चैकिंग है। निगरानी बदमाशों की फाइल देखी है। आधे बदमाशा यूपी और हरियाणा के हैं। इनकी फाइल ट्रांसफर करने के लिए उच्च अधिकारियों को पत्र लिखा जा रहा है।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!