डीजल शेड, सीएंडडब्ल्यू और टीआरएस ने जीते मैच

अरविंद हनोतिया स्मृति अंतर विभागीय टेनिस बाल क्रिकेट प्रतियोगिता
इटारसी। अरविंद हनोतिया स्मृति अंतर विभागीय क्रिकेट टूर्नामेंट के तीसरे दिन मैच के मुख्य अतिथि वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक आरएन मीणा, जिला पंचायत सदस्य बाबू चौधरी, नगर कांग्रेस अध्यक्ष पंकज राठौर, पूर्व सरपंच राकेश चंदेल, सीवायएम डीएस चौहान, गजेंद्र सिंह ने खिलाडिय़ों से परिचय प्राप्त किया। आयोजन समिति के घनश्याम दुगाया, उमेश निगम, मनोज रैकवार, सुरेश भूरिया, प्रीतम तिवारी ने अतिथियों का स्वागत किया।
आज के पहले मैच में डीजल शेड की टीम ने टेलीकॉम की टीम को ९२ रनों से हराया। पहले बल्लेबाजी करते हुए डीजल शेड की टीम ने १० ओवर में ११८ रन बनाए जवाब में टेलीकॉम की टीम २६ रन पर ऑल आउट हो गई। दूसरा मैच डीआरएम ११ और टीआरओ इलेवन के बीच खेला जिसमें डीआरएम इलेवन ने १२६ रन बनाए। जवाब में टीआरओ की टीम ७९ रन बनाकर आउट हो गई। डीआरएम ११ ने ४७ रन से यह मैच जीता। तीसरा मैच डीआरएम ११ एवं सीएंडडब्ल्यू बी टीम के बीच हुआ। इस रोमांचक मैच में सीएंडडब्ल्यू टीम की तरफ से योगेश लाला ने आतिशबाजी पारी खेली। सर्वप्रथम बैटिंग करते हुए डीआरएम इलेवन की टीम १० ओवर में मात्र ७८ रन बनाकर आउट हो गई। जवाब में सीएंडडब्ल्यू की टीम ८ ओवर में रन ७९ रन बना लिए और ४ विकेट से यह मैच जीत लिया। चौथा मैच टीआरएस एवं अप्रेंटिस डीजल शेड के मध्य हुआ। टीआरएस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए १० ओवर में ८१ रन बनाए जिसके जवाब में डीजल शेड अप्रेंटिस की टीम रनों का पीछा करते हुए केवल ७५ रन बना पाई और पूरी टीम ९ ओवर ३ गेंद में आउट हो गई। मैच के अंपायर नरेश पाठक, विनय विश्वकर्मा, विक्रांत, राहुल कॉमेंटेटर राकेश पांडेय, स्कोरर अरविंद माते थे। प्रतियोगिता में कल इनडायरेक्ट वॉलीबॉल ओपन प्रतियोगिता का शुभारंभ दोपहर ३ बजे से किया जाएगा एवं क्रिकेट प्रतियोगिता में ३ मैच खेले जाएंगे जो सुबह १० बजे से प्रारंभ होंगे।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!