डीसीएम ने कहा, गंदा है प्लेटफार्म

इटारसी। आज सुबह रेलवे स्टेशन पर करीब साढ़े दस बजे डीसीएम नवदीप अग्रवाल ने आकर निरीक्षण किया। उन्हें यहां के प्लेटफार्म 4-5 पर बड़ी मात्रा में गंदगी दिखी। उन्होंने स्थानीय अधिकारियों से प्लेटफार्म पर गंदगी होने पर नाराजी जतायी। हालांकि जिन अधिकारी को उन्होंने यह बात कही, उन्होंने कहा कि सफाई व्यवस्था आजकल सीएंडडब्ल्यू की देखरेख में है।
श्री अग्रवाल ने कहा कि महत्वपूर्ण रेलवे स्टेशन है, यहां की सफाई व्यवस्था दुरुस्त रहना चाहिए। उन्होंने ठेका कंपनी के प्रति भी नाराजी जतायी है। बता दें कि इटारसी रेलवे स्टेशन पर ठेका पद्धति से सफाई का कार्य कराया जाता है और ज्यादातर वक्त यहां की सफाई व्यवस्था पर अफसर उंगली उठाते रहते हैं। बावजूद इसके ठेका कंपनी पर कोई असर नहीं होता है। ठेका कंपनी के स्थानीय कर्ताधर्ता यहां मु_ीभर कर्मचारियों के भरोसे सफाई व्यवस्था कराते हैं, जितनी संख्या में कर्मचारी होना चाहिए, उसके पचास फीसदी कर्मचारी भी स्टेशन पर सफाई करते नहीं दिखते हैं। इस मामले में सीएंडडब्ल्यू के सीनियर सेक्शन इंजीनियर एचएस तिवारी का कहना है कि सफाई व्यवस्था पहले की तुलना में बेहतर है, लंबे समय से बिगड़ी व्यवस्था को पटरी पर लाने में वक्त तो लगेगा।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!