डेढ़ माह पूर्व सील किए स्टाल खोले

इटारसी। विगत 11 अक्टूबर को यशवंतपुर एक्सप्रेस में सिकंदराबाद से पटना जा रहे खिलाडिय़ों के इटारसी में पावभाजी खाकर बीमार होने के मामले में पश्चिम मध्य रेलवे के कर्मिशयल विभाग ने जिन दो खानपान स्टाल्स को बंद कराया था, उनको खोलने के आदेश हो गए हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार उच्च स्तर से इन स्टाल्स को खोलने के आदेश हुए हैं।
बता दें कि स्कूल खिलाडिय़ों के साथ हुई उक्त घटना को रेल प्रशासन ने गंभीरता से लिया था और जहां खिलाडिय़ों की बोगी रुकी थी उसके सामने के दो स्टाल को सील कर दिया था। यशवंतपुर एक्सप्रेस में सिकंदराबाद से पटना जा रहे 17 खिलाडिय़ों की इटारसी स्टेशन में पावभाजी खाने के बाद तबीयत बिगड़ गई थी। ट्रेन के जबलपुर स्टेशन पर पहुंचते ही डॉक्टरों ने बच्चों का इलाज किया था। इनमें से तीन खिलाडिय़ों की हालत ज्यादा खराब होने के कारण उन्हें रेलवे अस्पताल में भर्ती कराया गया था। सभी बच्चे सिकंदराबाद खेल शिविर में भाग लेकर पटना लौट रहे थे।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!