इटारसी। डॉ.भीमराव अंबेडकर के अनुयायियों ने शुक्रवार को उनके महापरिनिर्वाण दिवस पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया। इस दौरान सूरजगंज चौराह और पत्ती बाजार क्षेत्र में उनके चित्र पर पुष्प अर्पित करके श्रद्धासुमन अर्पित किये।
डॉ. अंबेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस पर दोपहर 12 बजे और पत्ती बाजार में दोपहर 1 बजे कार्यक्रम आयोजित करके उनको श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर दशरथ चौधरी, गोपाल मंसूरे, कमल चौधरी, रमेश बामने, किशोर मैना, कन्हैयालाल बामने, पंकज राठौर, राजकुमार उपाध्याय केलू, अमोल उपाध्याय, रामशंकर सोनकर, धर्मदास मिहानी, संजू मिहानी, सचिन मेहरा, आकाश कुशराम, राहुल प्रधान, संजय प्रधान, ओम प्रकाश साकले, बल्ला महाजन, उमेश चौधरी, संजय मंडराई, देवी खटोतिया, संजय बिंडोले, टिंकू, कुणाल पासवान, नीरेंद्र बस्तवार सहित सैकड़ों की संख्या में लोगों ने श्रद्धांजलि दी।