डॉ. अंबेडकर जयंती : निकाली स्वाभिमान यात्रा

इटारसी। भारतीय संविधान के निर्माता, भारतरत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर का जन्मदिन आज नगर में हर्षोल्लास से जगह-जगह उनके अनुयायियों ने पूरी आस्था के साथ मनाया। इस दौरान नगर में कहीं रैली निकाली गई तो कहीं कार्यालय को सजाकर मिष्ठान का वितरण कर एकदूसरे को शुभकामनाएं देते हुए लोग दिखे।
जयभीम के नारे से गुंजायमान डीजे की आवाज बता रही थी कि आज 14 अप्रैल है और आज ही के दिन भारतरत्न बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर का जन्म हुआ था। प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी बाबा साहेब के चित्र को सजाकर उन पर पुष्प अर्पित कर अपने-अपने वाहनों पर सजाकर हाथ में नीला झंडा लेकर एकदूसरे को बाबा साहेब के जन्मदिन की बधाईयां दीं। सुबह जहां रेलवे स्टेशन को सफेद और नीले रंगों के गुव्वारों से सजाया गया था, वहीं एक ट्रेन पर बाबा साहेब का बड़ा चित्र लगाकर उसे भी फूल मालाओं से लाद यिा गया। ड्रायवर लॉबी में इस दौरान रेल कर्मियों ने बाबा साहेब के चित्र पर पुष्प अर्पित किये। बाद में सभी को मिष्ठान वितरित कर मुंह मीठा कराया गया। इधर डीजल शेड में बाबा साहेब का जन्मदिन धूमधाम से मनाया। जगह-जगह रैली निकालकर उनके संदेश को लोगों तक पहुंचाया गया। रैली का जगह-जगह स्वागत किया गया।नगर इटारसी में एक विशाल रैली निकाली गई जिसमें नगर के कई स्थानों पर समाजसेवियों तथा राजनैतिक दलों ने शामिल होकर बाबा साहेब के चित्र पर पुष्प अर्पित किए। रैली में लोगों ने डीजे की धुन पर जय भीम के नारे लगाते हुए नृत्य किया। रैली गांधी स्टेडियम से प्रारंभ होकर सूरजगंज चौराह, एमजीएम कालेज चौराह, पुराना बस स्टैंड, महावीर भवन से पहली लाइन होकर जयस्तंभ के बाद गांधी स्टेडियम में ही संपन्न हुई। साथ ही विभिन्न समाजसेवी संगठनों व स्थानीय लोगों द्वारा स्टॉल लगाकर शीतल पेय का वितरण किया गया। रैली में शिवराज पावक, राजेश सोनकर, मनोज वामने, प्रहलाद, कमल चौधरी, सिंकदर सहित अन्य लोग शामिल हुए
भारत के संविधान निर्माता डॉ भीमराव अंबेडकर दिवस पर निकाली गई स्वाभिमान यात्रा का कांग्रेस पिछड़ा वर्ग विभाग द्वारा स्थानीय पुराना बस स्टैंड पर स्वागत किया गया। इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष मोहन झलिया, प्रदेश महामंत्री अल्पसंख्यक परमजीत सलूजा लाली, कमल चौधरी, जिलाध्यक्ष मधुसूधन यादव, प्रदेश प्रवक्ता शैलेंद्र पाली, पूर्व पार्षद इरशाद अहमद सिद्दिकी मुन्ना भाई, जितेंद्र उपरीत सहित अनेक लोग उपस्थित थे।it14419 12
इस स्वाभिमान रैली का मुस्लिम समाज द्वारा स्वागत किया गया एवं शरबत पिलाकर कौमी एकता एवं भाईचारे का संदेश दिया। जिसमें मुख्य रूप से युवा नेता आरिफ खान, जमील भाई,मुन्ना सिद्दीकी, इकबाल भाई, मोहम्मद इमरान, राजा भाई,अफसर सिद्दीकी,शेख शकील,जुनैद खान, इरफान खान, शेख मुवीन, अली नासिर भाई आदि मौजूद रहे।
इधर संत रैदास रैदास यूथ क्लब के तत्वावधान में अंबेडकर जयंती पर वार्ड नंबर 3 में घनश्याम चौधरी आरआई हरदा के मुख्य आतिथ्य एवं धनराज चौधरी विदिशा की अध्यक्षता में कार्यक्रम आयोजित किया। अतिथियों ने बाबा साहब के चित्र पर माल्यार्पण किया। इस अवसर पर राकेश बामने ने बाबा साहब द्वारा दलितों के लिए किये गये संघर्ष पर अपने विचार रखे। कमल किशोर कटारे ने उनके महिला उत्थान में किए कार्य बताए। कार्यक्रम अध्यक्ष धनराज चौधरी ने दलित समाज को शिक्षा से जुडऩे एवं संगठित रहने को कहा। कार्यक्रम का संचालन गुलशन बामने ने और आभार प्रदर्शन श्रवण डोरे ने किया। इस अवसर पर तुषार बरखने, चेतन बामने, भगवान दास बामने, सेवक दास जोठे, पवन बामने, सुरेन्द्र बरखने, नरेन्द्र बरखने, रोहित कटारे, अजीत कटारे, राजेश बरखने आदि उपस्थित थे।
it14419 2
बांसकार धानुक समाज के द्वारा आज भागत सिंह नगर युगान्तर स्कूल चौराहे पर बाबा साहेब अम्बेडकर जी की जयंती मनाई गई जिसमें बाबा साहेब अम्बेडकर के विचारों को लेकर उन्हें याद किया गया। उनके चित्रों पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें याद किया गया। जिसमें समाज के कार्यकर्ता प्रमोद पुरविया, पप्पू कुरेले, अरविंद बुढाना, विक्की ढोलेकर, हरिश कुरेले, अतिश खरे, प्रदीप ढोलेकर, कप्लेश कुरेले, आदि उपस्थित हुए।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!