डॉ. दयाल के एटीएम से रुपए चुराने वाला पकड़ाया

इटारसी। नगर के प्रसिद्ध सर्जन डॉ. रामेश्वर दयाल के एटीएम से रुपए चुराकर उनको 80 हजार की चपत लगाने वाले दो आरोपी जीआरपी के हाथ आ गए हैं। इनमें से एक तो डॉ. दयाल के यहां पहले ड्रायवर था। घटना वाले दिन वही डॉक्टर दयाल को रेलवे स्टेशन लेकर गया था और कार में एक पर्स में रखे एटीएम निकालकर अपने दोस्त के साथ मिलकर रुपए निकाले थे। घटना के कुछ दिन बाद आरोपी ने डॉ. दयाल के यहां से नौकरी छोड़ दी और हरियाणा चला गया था।
जीआरपी ने अत्यंत कुशलता से मामले में तफ्तीश की और दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इनको आज कोर्ट में पेश करके चोरी की शेष राशि वसूली की जाएगी। फिलहाल इनसे 30 हजार रुपए बरामद किए हैं। घटना 10 अप्रैल 18 की है, जब डॉ. आर दयाल अपने किसी रिश्तेदार से मिलने रेलवे स्टेशन गए थे। दूसरे दिन जब उनके मोबाइल पर ट्रांजेक्शन का मैसेज आया तो डॉ. दयाल को ठगी का पता चला। डॉ. दयाल ने तत्काल भोपाल के एसबीआई में अपने अकाउंट का एटीएम कार्ड बंद कराया। फिर जीआरपी थाने पहुंचकर पर्स चोरी व अकाउंट से रुपए निकालने की शिकायत की। पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया था। मामले में डॉ. दयाल के ड्रायवर राहुल गौर पिता हृदयराम गौर निवासी बरखेड़ी, थाना रहटगांव, जिला हरदा और रोहित पिता मनमोहन गौर निवासी ग्राम दहेड़ी थाना डोलरिया को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपी रिश्तेदार हैं।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!