इटारसी। शहर के प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ अजय दुबे के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना को लेकर शहर के डॉक्टर्स ने सिंधी कालोनी स्थित भगवान झूलेलाल के मंदिर में अरदास करायी है।
इस दौरान डॉक्टर के एल जैसवानी, डॉक्टर अनिल गुरबानी, डॉक्टर जवाहर नवलानी ने भगवान श्री झूलेलाल मंदिर पहुंच कर अपने साथी चिकित्सक डॉ अजय दुबे के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना को लेकर अरदास कराई और भगवान से श्री दुबे को शीघ्र स्वस्थ करने की कामना की।