डॉ. प्रतिभा सिंह राठौड़ अटल रत्न सम्मान से विभूषित

माखननगर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में नर्मदांचल की सुप्रसिद्ध लेखिका डॉ प्रतिभा सिंह परमार राठौड़ को भारत के पूर्व प्रधानमंत्री, साहित्यकार, संवेदनशील कवि अटल बिहारी वाजपेयी की स्मृति में विश्व हिंदी रचनाकार मंच द्वारा अटल स्मृति रत्न सम्मान से अलंकृत किया। संस्था के संस्थापक तथा जेएमडी पब्लिकेशन, दिल्ली के संपादक राघवेन्द्र ठाकुर के मुख्य आतिथ्य में हुए कार्यक्रम की अध्यक्षता साहित्यकार एवं अंतर्राष्ट्रीय हास्य व्यंग्य कवि व गज़लकार संजीव ठाकुर ने की। सम्मान-समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में वरिष्ठ साहित्यकार तथा शिक्षाविद् डॉ श्रीमती निरुपमा शर्मा की महत्वपूर्ण उपस्थिति ने आयोजन को नए आयाम दिए। इस कार्यक्रम में विश्व हिंदी रचनाकार मंच ने डॉ प्रतिभा सिंह को न केवल अटल रत्न सम्मान से विभूषित किया बल्कि मंचासीन अतिथियों ने साहित्यिक पत्रिका हिन्दी सागर का भी विमोचन किया। हिन्दी साहित्य जगत की इस प्रतिष्ठित पत्रिका में डॉ राठौड़ की कविताओं को सम्मान देते हुए उन्हें प्रमुखता के साथ प्रकाशित किया है। सम्मान समारोह का संचालन कर रहीं रायपुर आकाशवाणी की सुपरिचित उद्घोषिका सुश्री शुभ्रा ठाकुर ने काव्य-पाठ के लिए डॉ प्रतिभा सिंह को आमंत्रित करते हुए उनकी सृजनात्मकता को भी सम्मान दिया। काव्य – पाठ की समीक्षा करते हुए आयोजन के अध्यक्ष संजीव ठाकुर ने डॉ प्रतिभा सिंह परमार राठौड़ की कविताओं को अपनी समीक्षा की कसौटी पर खरा पाया। कार्यक्रम की मुख्य आयोजक अनिता झा, संयोजक आशा उमेश पांडे तथा आयोजक शारदेन्दु झा, वीरेन्द्र सिंह राठौड़ विशेष रूप से उपस्थित रहे। डॉ प्रतिभा सिंह परमार राठौड़ की इस उपलब्धि पर नर्मदांचल के साहित्यकारों, बुद्धिजीवियों, पत्रकारों, गणमान्य नागरिकों ने उन्हें बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!